Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Phonepe ने CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर वॉर पर जताया एतराज, पुलिस ने दर्ज की FIR !

डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर पर कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूरे भोपाल शहर में पोस्टर लगवाए थे। इन पोस्टर्स में कांग्रेस की ओर से डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe का लोगो इस्तेमाल किया गया था, जिसे लेकर फोनपे कंपनी ने आपत्ति जताई है।

- Advertisement -

 

 

 

 

ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास दीवारों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि वाले ‘फोनपे सीएम’ के पोस्टर चिपकाए गए  !PhonePe ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्टरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसके लोगो को पोस्टरों से हटा दिया जाना चाहिए। कंपनी ने किसी भी तीसरे पक्ष, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताई है। फोन पे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत उपयोग PhonePe के अधिकार कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेंगे। हम विनम्रतापूर्वक @INCMP से हमारे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने का अनुरोध करते हैं।

 

 

 

 

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है।दोनों पार्टिया एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कशर नहीं छोड़ रही है इसी कड़ी में कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर पैसे के बदले में काम करवाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री चौहान के चेहरे वाले क्यूआर कोड वाले पोस्टर में लिखा है, “50% लाओ, फोनपे काम कराओ (अपना काम कराने के लिए 50% कमीशन का भुगतान करें)”।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें