Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Pilibhit News: नाबालिग बेटी का हुआ विवाह , माँ पर केस दर्ज !

Pilibhit News: पीलीभीत में एक नाबालिग लड़की की मां को पैसों का लालच देकर निकाह कराने का मामला सामने आया है. लड़की की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से कराई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी मां समेत एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पिता की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और सभी आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है

- Advertisement -

 

 

 

 

पूरे मामले की जानकारी लगते ही पीड़ित पिता ने 4 जून (रविवार) को पूरनपुर कोतवाली पुलिस को बाल विवाह कराए जाने के संबंध में नाबालिग की आरोपी मां सहित प्रधान पति व उनके अन्य साथी लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी मां सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी जिसके बाद पुलिस बाल विवाह कराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

 

 

 

 

उन्होंने ये भी दवा किया है कि आरोपी महिला ने उनकी बेटी और आरोपी की कई मुलाकाते कराई , जिसके दौरान उसने उसके साथ कई बार बलात्कार भी किया और वह उसके बच्चे के साथ 2 महीने की गर्भवती हो गयी। अब पीड़िता को सीआरपीसी की धरा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया जायेगा , जिससे उसके साथ हुए दुष्कर्मो की पुष्टि कराइ जा सके।

 

 

 

 

पुलिस ने बताया ,” हमने बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 9 ,10 और 11 के तहत लड़की की माँ , आरोपी महिला ,आरोपी व्यक्ति और नाबालिक की शादी में शामिल होने वाले 10 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया। चूकिं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में लड़की की गर्भव्यवस्था का उल्लेख नहीं किय इसलिए उसकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक में वलादकार की धाराएं जोड़ी जाएगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें