पेरिस पैरालंपिक में धूम मचाने के बाद भारत आए देश के जांबाज खिलाड़ियों ने आज यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उनके कोच भी साथ थे। पीएम ने खिलाड़ियों और कोच का हौसला बढ़ाया। वहीं, खिलाड़ियों ने भी अपनी कहानी पीएम से साझा की। इस दौरान एक खिलाड़ी ने तो यहां तक कह दिया कि सर पीएम मतलब होता है परम मित्र। इसे सुनकर सभी हंस पड़े।
भाला फेंक में स्वर्ण जीतने वाले सुमित अंतिल ने पीएम मोदी से कहा कि उन्होंने यह गोल्ड देश और देश के पीएम के लिए जीती है। उन्होंने साफ कहा कि यह मेरा दूसरा गोल्ड है और मैंने पेरिस जाने से पहले ही वादा किया था कि पीएम मोदी के लिए यह गोल्ड मैं जीतकर रहूंगा। मुझे खुशी है कि मैं अपने लक्ष्य में कामयाब हो पाया।
ने कहा- यह मेरा लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। टोक्यो के बाद आपने मुझसे दो और स्वर्ण लाने का वादा लिया था। यह आपके लिए है। अपनी पूरी टीम की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं।’ वहीं, पेरिस पैरालंपिक रजत पदक विजेता शरद कुमार ने कहा, ‘यह पैरालंपिक में मेरा दूसरा पदक है। मैं शुरुआत से ही पैरा-आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। भारतीय पैरालंपिक दल को देखकर मुझे बेहद गर्व होता है। इस टीम ने एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत को वर्गीकृत किया है। खेलों से पहले आपकी प्रेरणा के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं और हम सभी उनके बाद आपसे मिलने के लिए उत्सुक थे। किसी ने भी पैरा को इस तरह स्वीकार नहीं किया है, जिस तरह आपने किया है।’