Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Dream11 पर 1.5 करोड़ जीतने वाला पुलिसवाला आखिर क्यों हुआ सस्पेंड..?

भारत में आयोजित World Cup का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके साथ ही साथ Dream11 जैसे पॉपुलर ऑनलाइन गेमों में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह गेम लाखों करोड़ों की जीत के वादे कर रहा है। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अब इसी से जुडी एक अजीबो-गरीब खबर सामने आयी है। महाराष्ट्र के पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसका कारण चौकाने वाला है। जानकारी के अनुसार इस सब-इंस्पेक्टर ने Dream11 पर एक करोड़ से भी अधिक की रकम जीती। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि जिसके लिए इन्हे सस्पेंड कर दिया गया।

- Advertisement -

 

Dream11 पर जीते 1.5 करोड़

यह मामला पुणे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे का हैं। जानकारी के अनुसार इन्होने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए जीते। Dream11 पर इतनी बड़ी रकम जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन सोमनाथ एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं इस बार इन्हे एक बड़ा झटका लगा है। सोमनाथ झेंडे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। बता दें, सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे।

 

सोमनाथ झेंडे पर लगे हैं ये आरोप

सोमनाथ झेंडे की इतनी बड़ी रकम जीतने की खबर तेजी से फैली। जोकि, बड़े अधिकारिओं तक भी पहुंची। जानकारी लगते ही अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। साथ ही, जांच पूरी होने तक के लिए झेंडे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है, पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गयी थी। जिसके तहत प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की जांच की गई। जांच में पाया गया कि सोमनाथ झेंडे ने ड्यूटी पर लापरवाही बरती। यानी, ड्यूटी के दौरान सोमनाथ का ध्यान सट्टेबाजी पर था। जिसके चलते उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें