Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वक्फ संशोधन बिल पर गरमाई सियासत, रामभद्राचार्य ने अखिलेश पर साधा निशाना

वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में राजनीति तेज हो गई है। इस बिल की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को अब तक 1.2 करोड़ ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें लोगों ने बिल के समर्थन और विरोध में अपनी राय व्यक्त की है। इसी बीच, जगतगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ संपत्तियों पर बयान देते हुए कहा, “वे (वक्फ) करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा किए बैठे हैं, इस पर संशोधन होना चाहिए। सरकार सही दिशा में काम कर रही है। भगवान करे कि यह बिल दोनों सदनों से पास हो।”

- Advertisement -

रामभद्राचार्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयान पर भी नाराजगी जताई। अखिलेश ने कहा था कि “मठाधीश और माफिया में कोई खास फर्क नहीं है।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामभद्राचार्य ने कहा, “धर्म के मामले में अखिलेश यादव को कुछ नहीं आता। वे यूपी में 34 सीटें जीतकर खुद को सिकंदर समझ रहे हैं, लेकिन यह गलतफहमी है। मठाधीश धर्म के रक्षक होते हैं, जबकि माफिया धर्म के भक्षक।”

इसके साथ ही, महाराष्ट्र में महंत रामगिरि महाराज के इस्लाम पर दिए गए बयान पर भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जाति और धर्म के नाम पर दंगे भड़काने की साजिश हो रही है। इस पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म की रक्षा करने का अधिकार है। हमें अपने धर्म का मंडन करना चाहिए, खंडन नहीं।”

यह विवाद तब बढ़ा जब महंत रामगिरि महाराज ने पिछले महीने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका बयान सुर्खियों में आ गया।

यह भी पढें: Lucknow : बैंक में काम करते-करते अचानक हुई महिला अधिकारी की मौत

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें