Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में फिर से बिजली संकट: चार उत्पादन इकाइयां ठप, बढ़ी कटौती !

यूपी में फिर से बिजली संकट: प्रदेश में उमस और गर्मी के चलते बिजली की मांग लगातार 26 हजार मेगावाट से अधिक बनी हुई है। इस बीच यूपी में 1970 मेगावाट की चार इकाइयों के बंद होने की खबर सामने आयी है। जिससे प्रदेश में बिजली की उपलब्धता में बाधाएं आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई से तीन घंटे तक की कटौती की जा रही है। सोमवार, 21 अगस्त को एसएलडीसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि गावों में 18 घंटे की जगह महज 15.30 घंटे की ही बिजली आपूर्ति पिछले 24 घंटे में की गई।ग्रामीण इलाकों में अब ढाई से तीन घंटे की कटौती की जा रही है। जबकि लोकल फॉल्ट की हालत पहले की ही तरह है। नतीजतन इससे लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय बिजली की मांग करीब 28 मेगावाट है। जबकि उपलब्धता 26,317 मेगावाट है। मेजा की उत्पादन इकाई नंबर दो में से 15 अगस्त के बाद से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन बंद है। ऐसे ही अनपरा बीटीपीएस की यूनिट नंबर 4 में 17 अगस्त से 500 मेगावाट उत्पादन ठप है। ललितपुर में 660 मेगावाट की नंबर दो यूनिट का उत्पादन 18 अगस्त से बंद है। इसके अलावा हरदुआ की यूनिट 7 से 105 मेगावाट उत्पादन 20 अगस्त से बंद है। कहीं पर बंद होने का कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया गया है। तो वहीँ कहीं पर खराब कोयले की गुडवत्ता को कारण बताया गया है।

प्रदेश में इस तरह से 1925 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो रहा है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती कर रहा है। जानकारी अनुसार बंद पड़ी इकाइयों पर सुधार कार्य किया जा रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें