Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अक्षय कुमार और आर माधवन की ‘केसरी: चैप्टर 2’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अनन्या पांडे के किरदार ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई को दिखाती है। फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन वकीलों के किरदार में नजर आएंगे, जो एक-दूसरे के खिलाफ अदालत में लड़ते हैं। वहीं, अनन्या पांडे भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।

- Advertisement -

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए दर्दनाक नरसंहार से होती है, जिसके बाद कोर्ट का सीन आता है। इसमें अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर के रूप में दिखाई देते हैं, जो ब्रिटिश जनरल डायर से तीखे सवाल पूछते हैं। वहीं, आर माधवन ब्रिटिश सरकार के वकील के रूप में नजर आते हैं, जो नायर के तर्कों का विरोध करते हैं। अनन्या पांडे ने भी अपने दमदार किरदार से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। वे एक ऐसी महिला का रोल निभा रही हैं, जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाती हैं।

यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है और स्वतंत्रता सेनानी सी. शंकरन नायर की जिंदगी को दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव, और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अब 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी: बड़े सीक्वल फिल्मों में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का मिलेगा शानदार मिश्रण!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें