Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं CM नीतीश -प्रशांत कुमार !

बिहार: 2024 में बीजेपी को हराने के लिए बनी I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कई बड़े खुलासे किए. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार एक मात्र ऐसे बड़े नेता हैं जो I.N.D.I.A नाम से सहमत नहीं हैं. तीसरी बार जब मुंबई में मीटिंग हुई तो आपको जेडीयू वाले नहीं बताएंगे, लेकिन हम बता रहे हैं कि जो इस बैठक में बैठते हैं वो सीधे तौर पर हमसे जुड़े हुए हैं। आपको बता दें मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में पत्रकारों से प्रशांत किशोर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बड़ी बात कही है । प्रशांत किशोर लगातार पद यात्रा कर रहे हैं. वो लोगों के बीच जा रहे हैं. इन दिनों वे मुजफ्फरपुर में घूम रहे हैं.

- Advertisement -


पहली बैठक पटना में हुई
प्रशांत किशोर ने कहा कि तीसरी बैठक में नीतीश कुमार एजेंडा लेकर गए थे कि जातीय गणना को I.N.D.I.A का मेन एजेंडा बनाया जाए, लेकिन उसको गठबंधन ने मुख्य मुद्दे के तौर पर स्वीकार नहीं किया. तीनों बैठकों में नीतीश कुमार को जैसी अपेक्षा थी वैसी नहीं मिली. प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘इंडिया’ को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन है, जब सीट शेयरिंग की बात होगी तब आपको समझ में आएगा.बैठकों का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का जहां तक सवाल है और I.N.D.I.A में भागीदारी का सवाल है तो इसको ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए कि तीन बैठकें हुईं, जिसमें पहली बैठक पटना में हुई थी. इसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे. इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो पटना में हुआ नहीं. नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई.


बैठक में नीतीश को नहीं मिला सम्मान
प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A को लेकर मैं बताना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआती दिन हैं. सभी नेताओं के साथ मिलकर बैठक करना सबसे आसान काम है. लेकिन, जब सीट शेयरिंग की बात होगी, मुद्दे की बात होगी तब आपको समझ में आएगा. जहां तक इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार भागीदारी का सवाल है तो इसको बिल्कुल ऑन रिकॉर्ड आप लिख लीजिए कि I.N.D.I.A की जो तीन बैठकें हुई हैं, उसमें उन्हें कोई भाव नहीं मिला है. पहली बैठक पटना में हुई जिसमें नीतीश कुमार की ऐसी अपेक्षा थी कि वो इसके सूत्रधार के रूप में उभरेंगे, इसके संयोजक बना दिए जाएंगे जो हुआ नहीं. नीतीश कुमार की अपेक्षा थी कि बंगलुरु में ये हो जाएगा पर वहां भी संयोजक की कोई चर्चा नहीं हुई.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें