Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Pratibha Ranta Birthday: ‘लापता लेडीज’ से बनीं नेशनल क्रश, एक साल में दो हिट्स के साथ बॉलीवुड में जमाया रंग

Pratibha Ranta Birthday: प्रतिभा रांता, जिन्होंने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई, आज (17 दिसंबर) अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं प्रतिभा ने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर देशभर में लाखों दिल जीत लिए हैं। उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन महज एक साल में दो बड़ी हिट देकर वह फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार बन गईं।

- Advertisement -

‘लापता लेडीज’ से मिली सफलता

प्रतिभा रांता ने आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में ‘जया’ का किरदार निभाकर उन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि उन्हें नेशनल क्रश का टैग भी दिलाया। उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ के लिए भारत की ओर से भेजे जाने का सम्मान दिलाया।

‘हीरा मंडी’ में संजय लीला भंसाली के साथ काम

प्रतिभा के लिए यह साल बेहद खास रहा क्योंकि ‘लापता लेडीज’ के तुरंत बाद वह संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में भी नजर आईं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में प्रतिभा के अलग-अलग किरदारों ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें इंडस्ट्री का उभरता सितारा बना दिया।

टीवी से फिल्मों तक का सफर

प्रतिभा रांता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। साल 2020 में उन्होंने ज़ी टीवी के शो ‘कुर्बान हुआ’ से डेब्यू किया। इसके बाद वह वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ में भी नजर आईं। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले प्रतिभा ने मुंबई के उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।

प्रतिभा रांता की खासियत

छोटे शहर से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रतिभा की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी सादगी और लुक्स के कारण भी युवाओं की पसंदीदा बन चुकी हैं।

Also Read: KBC 16: किसान की बेटी डॉक्टर अनुजा बनीं लखपति, 25 लाख के सवाल पर छोड़ा शो, जानें सही जवाब!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें