Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया, कहा- ‘‘मुझे असीम शांति और संतोष मिला’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘‘मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला है।’’ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने संगम में स्नान किया और रुद्राक्ष की माला से जाप किया। उनके गले में रुद्राक्ष की माला थी, और वे केसरिया रंग के कुर्ते तथा नीले रंग के पायजामे में नजर आए।

- Advertisement -

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा का अभिषेक किया, माला-फूल चढ़ाए और आरती की। साथ ही, त्रिवेणी संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प और फल अर्पित किए। उन्होंने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री को महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। मैं मां गंगा से समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने अपनी तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वे त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते, सूर्यदेव को अर्घ्य देते और रुद्राक्ष की माला जपते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान यूपी सरकार ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री ने प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से अरैल घाट तक यात्रा की, जहां विशेष नाव पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया। इस यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया।

Also Read: वित्त मंत्रालय का आदेश: सरकारी कर्मचारियों को AI टूल्स और ऐप्स के इस्तेमाल से बचने की सख्त हिदायत

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें