Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, ये होगा नया नाम..!

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो गया है। अलीगढ़ अब हरिहरगढ़ के नाम से जाना जाएगा। नए नाम के प्रस्ताव पर अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड ने मुहर लगा दी। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने मंगलवार को बताया कि इस विषय पर सोमवार को प्रस्ताव पेश किया गया था। जिस पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। प्रस्ताव में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की मांग की। मेयर ने आगे कहा कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि प्रशासन भी इस पर संज्ञान लेगा और अलीगढ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अलीगढ़ शहर और जिला नए नाम से जाना जाने लगेगा।

- Advertisement -

 

बता दें, अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भारतीय जनता पार्टी पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। अलीगगढ़ नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक करीब 11 घंटे तक चली। इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में भाजपा पार्षदों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। इसके बाद इसे पास कर दिया गया। अब नगर निगम बोर्ड के पास प्रस्ताव को सरकार को भेजा जाएगा। ये पहला मौका नहीं है जब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग की गई। इससे पहले भी बीजेपी नेता इस तरह की मांग करते आए हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें