Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

तमिलनाडु-पुडुचेरी में फेंगल से आफत, तेज बारिश शुरू, तेजी से बदला मौसम, प्रशासन अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंगल तमिलनाडु-पुडुचेरी में आफत बनकर बरस रहा है। यहां मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। समुद्री तट पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। फेंगल के आने से पहले ये हाल है तो आने के बाद क्या होगा, इसे लेकर अब प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तटीय लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। लोगों से घरों में ही बने रहने की अपील की गई है।

- Advertisement -

 

बता दें कि आज यानी शनिवार दोपहर फेंगल के पुडुचेरी के पास तट से टकराने का अनुमान है। चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल पुडुचेरी में हुआ तो फिर तबाही मचना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका खतरनाक असर अभी से दिखने लगा है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है।

 

उधर, समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं। बताया जा रहा है कि फेंगल के असर के कारण हवाओं की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। ऐसे में भारी पैमाने पर नुकसान की भी आशंका है। पेड़ टूट सकते हैं। इन आशंकाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि जरूरत पड़ने पह ही बाहर निकलें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें