Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रभसिमरन सिंह की रिकॉर्ड तोड़ पारी।सतक बना कर हासिल की उपलब्धि

आईपीएल के 16वें सीजन का 8वां मुकाबला इस समय गुवाहटी के बरासपारा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

- Advertisement -

 

 

इस मैच में पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन कौर के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेलने के साथ टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रखने का कम किया.प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 65 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है.

 

दरअसल सिंह आईपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने 22 साल, 276 दिन की उम्र में आईपीएल शतक लगाया. इससे पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत और मनीष पांडे भी यह कारनामा कर चुके हैं.

 

 

सबसे युवा खिलाड़ी आईपीएल शतक लगाने वाले

19 साल, 253 दिन – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009

20 साल, 218 दिन – ऋषभ पंत (दिल्ली) बनाम SRH, दिल्ली, 2018

20 वर्ष, 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम राजस्थान, मुंबई, 2021

21 वर्ष, 123 दिन – यशस्वी जायसवाल (राजस्थान) बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई, 2023

22 साल, 151 दिन – संजू सैमसन (दिल्ली) बनाम राइजिंग पुणे, पुणे, 2017

22 साल, 276 दिन – प्रभसिमरन सिंह (पंजाब) बनाम दिल्ली, दिल्ली, आज

 

 

 

पंजाब किंग्स ने जीत के साथ उम्मीदों को रखा जिंदा

पंजाब किंग्स की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था। उन्हें किसी भी हाल में यह मुकाबले जीतना था और पंजाब की टीम ने ऐस ही कुछ किया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। दिल्ली के सामने कोई खास बड़ा लक्ष्य नहीं था। लेकिन दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद भी उन्होंने लगातार विकेट खोने शुरू कर दिए और उनकी टीम 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। ऐसे में पंजाब ने एक आसान सी जीत हासिल कर ली। मुकाबले के बाद प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें