Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Pushpa 2 का Dangal पर हमला, 25 दिन में 1760 करोड़ की कमाई, आमिर खान ने दी बधाई!

साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने 25 दिनों में 1760 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है और अब यह आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

- Advertisement -

आमिर खान ने दी टीम को बधाई

अभिनेता आमिर खान ने भी इस ऐतिहासिक सफलता पर फिल्म की टीम को बधाई दी है। मंगलवार को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस AKP ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा किया। इसमें लिखा गया, “‘पुष्पा 2: द रूल’ की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए AKP की ओर से ढेर सारी बधाई। आपको हमेशा सफलता की कामना करता हूं।”

अल्लू अर्जुन और मेकर्स का जवाब

आमिर खान के इस संदेश पर अल्लू अर्जुन ने रिप्लाई करते हुए कहा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को भी मेरी शुभकामनाएं।” इसके अलावा, फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने भी आमिर खान की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “धन्यवाद @AKPPL_Official। ‘पुष्पा 2’ की सफलता भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी बात है।”

‘दंगल’ का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने 2070.3 करोड़ रुपये की वैश्विक कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था और इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, और साक्षी तंवर जैसे सितारे नजर आए थे।

क्या ‘पुष्पा 2’ तोड़ेगी ‘दंगल’ का रिकॉर्ड?

‘पुष्पा 2’ की शानदार कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसके कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है। देखने वाली बात होगी कि क्या अल्लू अर्जुन की यह फिल्म भारतीय सिनेमा का नया इतिहास लिख पाएगी।

Also Read: Kartik Aaryan Invested: कार्तिक आर्यन ने फिर किया करोड़ों का निवेश, खरीदी नई प्रॉपर्टी और कमर्शियल स्पेस!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें