Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Pushpa 2 : बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का राज कायम, बढ़ने लगी कमाई, जानिए अब तक का कुल कलेक्शन

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। दूसरे दिन कमाई थोड़ी कम क्या हुई लोग कहने लगे कि पुष्पा का भौकाल खत्म हो गया। लेकिन वे लोग भूल गए कि ये पुष्पा फायर है। तीसरे दिन के कलेक्शन ने बता दिया कि पुष्पा की कमाई अभी कम नहीं होने वाली है। रविवार को कलेक्शन दोगुना हो सकता है। चलिए बताते हैं कि किस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है।

- Advertisement -

 

अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड पहले ही दिन ध्वस्त कर दिए थे। यह भारत में पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं भारत में टिकट विंडो से पहले दिन रिकॉर्ड 164.25 करोड़ रुपये की कमाई की।  आज तक कोई भारतीय फिल्म इतनी कमाई पहले दिन नहीं की है।

 

पहले दिन रिकॉर्ड कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म को झटका लगा। दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये का फिल्म ने कारोबार किया। हालांकि यह भी भारत की दूसरी फिल्मों के मुकाबले बहुत अधिक है लेकिन पुष्पा 2 के लिए कम है। ऐसे में लोगों ने माना कि इसकी कमाई अब कम होती जाएगी। लेकिन तीसरे ही दिन पुष्पा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 115 करोड़ की कमाई कर ली।

 

इस तरह से यह फिल्म सिर्फ तीन दिन में 385 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। रविवार को माना जा रहा है कि फिल्म 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय फिल्म के इतिहास की यह सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी। हालांकि हमें यह नहीं भूलना होगा कि इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है जिसमें से 300 करोड़ अकेले अल्लू अर्जुन ने लिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें