Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Putin Praised PM Modi: पुतिन ने की पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना, कहा- “रूस भारत में कारखाना लगाने को तैयार” !

Putin Praised PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की जमकर सराहना की है। उन्होंने इस पहल को भारत में स्थिरता और आर्थिक विकास का आधार बताते हुए रूस की ओर से भारत में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की इच्छा जताई है। मॉस्को में आयोजित 15वें वीटीबी निवेश मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने भारत में रूसी निवेश को लाभकारी बताते हुए कहा, “हम भारत में अपने विनिर्माण परिचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं।”

- Advertisement -

पुतिन ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल और रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम को एक जैसा बताते हुए कहा कि दोनों देशों का उद्देश्य अपने-अपने बाजारों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व भारत के लिए स्थिरता और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित कर रहा है।”

रूस ने किया बड़ा निवेश

पुतिन ने बताया कि रूसी तेल कंपनी रॉसनेफ्ट ने हाल ही में भारत में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का बड़ा निवेश किया है। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा रूसी निवेश है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और छोटे एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) के विकास के लिए प्रयास तेज करने का आग्रह किया।

भारत में निवेश को बताया लाभदायक

पुतिन ने पीएम मोदी की ‘देश प्रथम’ नीति की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय नेतृत्व की नीतियां वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। आज भारत में स्थिर हालात हैं और यह स्थिरता विदेशी निवेश को प्रोत्साहित कर रही है।” उन्होंने भारत में रूसी ब्रांड्स को स्थापित करने और दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का दिया सुझाव

रूसी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की पहचान करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अगले साल ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

Also Read: America’s New Immigration Policy: अमेरिका लाएगा नई इमिग्रेशन पॉलिसी, भारतीयों को मिल सकती हैं खास रियायतें !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें