Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा चुनाव के बीच CM केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा !

दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले अब राघव चड्डा शनिवार (18 मई) को सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही राघव चड्ढा इलाज के लिए विदेश गए थे और अब वापस आए हैं.

- Advertisement -

 

 

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने काफी समय पहले यह जानकारी दी थी कि राघव चड्ढा की आंखों का ट्रीटमेंट ब्रिटेन में चल रहा है. उन्होंने बताया था कि राघव की हालत गंभीर थी, अगर समय रहते ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. ऐसे में उन्हें रिकवरी में समय लग सकता है. सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा था कि राघव चड्ढा जल्द स्वस्थ होकर वापस आ जाएंगे और लोकसभा चुनाव के बीच चुनावी गतिविधियों में शामिल होंगे.

 

 

 

गौरतलब है कि दिल्ली में छठे चरण यानी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के ऐलान से ही विदेश में थे लेकिन अब मतदान से ठीक पहले वह वापस आ गए हैं. माना जा रहा है कि 25 मई को मतदान से पहले राघव चड्ढा अब चुनाव प्रचार में जुट सकते हैं. इसी के साथ राघव चड्ढा के आने से दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिल सकती है. 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें