Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देश में डर-नफरत का माहौल न्याय यात्रा के बीच बोले – राहुल गांधी !

लखनऊ: राहुल गांधी की भारत ‘जोड़ो न्याय यात्रा’ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहुंच चुकी है.भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज यूपी में दूसरा दिन है। इस यात्रा को शूरू हुए 35 दिन हो चुके हैं। बनारस के गोदौलिया से रथयात्रा रूट पर पहली बार कोई कांग्रेस नेता राजनीतिक यात्रा करेगा. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी,पं. जवाहर लाल नेहरू समेत किसी भी राज नेता ने बनारस में इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी ने वाराणसी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “देश में नफरत का माहौल है। राहुल गांधी ने भीड़ के बीच से एक शख्स का नाम पूछते हुए कहा’ कि जब भाई-भाई घर में लड़ते हैं तो इससे घर कमजोर होता है. इसी प्रकार यदि हम देश में एक-दूसरे से लड़ेंगे तो देश भी कमजोर होगा। एक दूसरे के साथ रहना भी देशभक्ति है.

- Advertisement -

 

देश में डर का माहौल – राहुल गांधी
बता दें कि, राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया। अपनी यात्रा के दौरान मैं हजारों लोगों से मिला। देश में डर का माहौल बना हुआ है। राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए उन्हें संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “एक साल हुए हैं मुझे भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए। मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल गया। 4 हजार किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान मुझे लगभग हजारों लोगों से मिला। आपने देखा होगा कि लाखों लोग उस यात्रा में चले। यात्रा में कोई गिरता था धक्का लगने के बाद, तो भीड़ एकदम उसे उठा लेती थी. इस यात्रा में किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए, बेरोजगार युवा आए, उन्होंने मेरे सामने अपनी बात रखी. उनके दिल में जो दर्द था, उसको लेकर मुझसे अकेले में बात की।

 

‘मैं यात्रा में सिर झुकाकर चलता हूं’
दरअसल, राहुल गांधी ने आगे कहा “मैं यहां अहंकार से नहीं आया हूं, गंगा जी के यहां सिर झुकाकर आया हूं। भारत जोड़ो यात्रा में भी मैं सिर झुकाकर चलता था। मैंने अपनी यात्रा से पहले टीम के लोगो को बता दिया था कि यात्रा में बहुत सारे लोग मुझे मिलने आएंगे. गरीब लोग आएंगे, अमीर लोग आएंगे. सबके सब लोग आएंगे, जो भी आएगा उसे ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने घर आया हूं, अपने भाई से मिलने आया हूं. प्यार से उसकी मुझसे मुलाकात होनी चाहिए. जब हम ऐसा कर रहे थे तो कोई थकान नहीं होती थी, क्योंकि देश की शक्ति हमारे साथ उस यात्रा में थी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें