Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या है राहुल गांधी की जाति? संसद में बीजेपी सांसद ने के इस सवाल पर मचा बवाल, बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान?

क्या है राहुल गांधी की जाति? आपको पता है राहुल गांधी की जाति क्या है? संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी जाति है? कोई और नहीं बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राहुल गांधी से संसद में उनकी जाति पूछते हैं? तो अब संसद में भी जाति की राजनीति होगी? दुनियाभर के देश विकसित राष्ट्र बनकर ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं और हमारे नेता लोग जातियों में अटके पड़े हैं, इस देश को अब भगवान ही बचा सकते हैं? जाति से उठकर तो कोई बात ही नहीं करता। इसमें सिर्फ कोई एक दोषी नहीं है, इस हमाम में सभी वही हैं। जाति की राजनीति, जाति की बात और जनता को भी उसी जाति के लॉलीपॉप में ऐसे उलझाया गया है कि देश आगे ही नहीं बढ़ पा रहा। आखिर संसद में राहुल गांधी से जाति क्यों पूछी गई? ये जाति जाती क्यों नहीं? जाति इतना जरूरी क्यों है? चलिए इस वीडियो में हम इस पर पूरी जानकारी आपको देते हैं।

- Advertisement -

दरअसल हुआ ये कि बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में दिए भाषण के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछ ली. उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल का नाम लिए बिना सवाल किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनको तो नेता प्रतिपक्ष का मतलब समझना पड़ेगा। ओबीसी और जनगणना की बात बहुत की जाती है जिसकी जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है।

बस पूरा हंगामा इसी पर शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष राहुल ने अनुराग के जाति पूछने को अपना अपमान बताया और कहा कि यह उन्हें जातिगत जनगणना की अपनी मांग पर अड़े रहने से नहीं डिगा पाएगा. , कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जब उन्होंने (अनुराग ठाकुर) कहा कि राहुल गांधी अपनी जाति नहीं जानते हैं तो उनका क्या मतलब है? वह संसद में अपनी सदस्यता खो देंगे और उनकी वजह से बीजेपी को गंभीर नुकसान होगा. उन्हें गांधी परिवार और कांग्रेस से समस्या है. अगर वे राहुल गांधी की जाति जानना चाहते हैं तो वह ‘शहादत’ है.”

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “आप राहुल गांधी की जाति जानना चाहते हैं? किसके पर-दादा इस देश की आजादी के जंग के दौरान साढ़े नौ साल जेलों में रहे? किसके दादा ने इस देश पर अपनी उम्र खपा दी? किसकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी? किसकी मां लांछन सुनकर भी इस देश के लिए समर्पित हैं? और खुद राहुल गांधी? उनके सामने खड़े रहने की न तो आपकी नैतिक हैसियत है और ना कद.”श्रीनेत ने आगे कहा, “आपकी जाति जानने में मुझे तनिक भी रुचि नहीं है, मगर अपने चरित्र का परिचय आप बार बार देते हैं- भड़काऊ भाषण देकर और सदन में राहुल गांधी की जाति पूछकर. आप ऐसा करते हैं, क्योंकि आपकी पार्टी में यही आपकी उपयोगिता है.”

फिलहाल जाति को लेकर सियासत गरमा गई है और ऐसा लग रहा है कि जैसे अनुराग ने इस बयान ने बीजेपी को फंसा दिया है। बीजेपी पूरी तरह से घिर गई है। विपक्ष आक्रामक है। अखिलेश यादव ने भी साफ कह दिया है कि आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते हैं। इस पर असहज होते हुए अनुराग ठाकुर को कहना पड़ा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। पूरे मामले को देखा जाए तो इस बयान से बीजेपी की किरकिरी हो रही है। यूपी में वैसे भी बीजेपी की फजीहत लोकसभा चुनाव में हो चुकी है। कहीं इस तरह के बड़बोलापन पार्टी के लिए आने वाले चुनावों में और मुश्किलें न खड़ी कर दें, इसके लिए बीजेपी को और उसके नेताओं को सोचना ही होगा। आपको क्या लगता है कमेंट करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें