Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल गांधी ने कुली बन उठया यात्रियों का सामान, आनंद विहार रेलवे स्‍टेशन पर की कुलियों से मुलाकात !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफर जारी है। इन दिनों समय-समय पर राहुल गांधी लोगों के बीच पहुंच कर उनके साथ समय गुजार रहे हैं। इस कड़ी में आज यानी 21 सितंबर दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचे। जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुली की ड्रेस पहनी और यात्रियों का सामान उठाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी कुलियों के बीच बैठे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

- Advertisement -

कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर कुलियों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर साझा की गयी है। कांग्रेस पार्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।’

दरअसल, अगस्त महीने में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें कुलियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने की इक्छा व्यक्त की थी। जिसके फलस्वरूप गुरूवार को राहुल गांधी कुलियों से मिलने के दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। राहुल गांधी ने इन बीच कुली साथियों से बातचीत की। आपको बता दें, पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लगातार आम लोगों से मुलाकात कर, उनकी बातों को सुन रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हरियाणा में एक ट्रेक ड्राइवर से बातचीत की। इस बीच राहुल ट्रेक चलाते नजर आये। राहुल गांधी किसानों के साथ धान की रोपाई करते भी दिखे। साथ ही दिल्ली में मोटरसाइकिल मैकेनिक से मिलकर बातचीत की थी।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें