Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Rahul Gandhi On Budget 2025: राहुल गांधी ने 2025 बजट को बताया ‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’, कांग्रेस ने किया आलोचना

Rahul Gandhi On Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का आम बजट पेश किया, लेकिन इस बजट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी आलोचना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को ‘गोली के घाव पर मरहम पट्टी’ जैसा बताते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था के संकट का सही समाधान नहीं है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस बजट को निरर्थक करार दिया और कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के संकट के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

- Advertisement -

राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि सरकार के पास कोई विचार नहीं हैं, जो देश की आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। उन्होंने कहा कि यह बजट “अदृश्य संकट” से निपटने में असफल है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बजट पर हमला करते हुए कहा कि यह भारत की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में नाकाम रहेगा।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘सरकार ने गरीबों, हाशिए पर रहने वाले वर्गों और किसानों के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए हैं। इसके अलावा, रोजगार सृजन और निवेश माहौल सुधारने के लिए भी कोई ठोस दृष्टिकोण नहीं पेश किया गया है।’’

कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि इस बजट में मनरेगा योजना के लिए कोई अतिरिक्त बजट आवंटित नहीं किया गया, जो करोड़ों भारतीय नागरिकों के लिए रोजगार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस बजट ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार चुनावी हथकंडों में माहिर तो है, लेकिन देश के आर्थिक संकट का समाधान नहीं कर सकती है।

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ‘विकास और विरासत’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसका बचाव किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें