Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी, पैंगोंग झील के रास्ते पर दौड़ाई स्पोर्ट्स बाइक !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अपने अलग अंदाज के चलते चर्चा में बने हुए हैं। कभी ट्रक चालकों के साथ सवारी करते नजर आते हैं। कभी मैकेनिक के साथ बाइक ठीक करते। कभी किसान महिलाओं के साथ बातचीत करते, तो कभी किसान महिलाओं के साथ खाना खाते देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले उनकी वायरल सब्जी वाले के साथ मुलाकात ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। इस बार राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर अपनी बाइक राइडिंग के लिए चर्चा में हैं। राहुल गांधी की स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

- Advertisement -

कंप्लीट राइडिंग गियर पहने नजर आये राहुल गांधी। 

देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव निकट आने के साथ ही राहुल गांधी भी लोगों के बीच सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी की बाइक राइडिंग करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। शेयर की गयी तस्वीरों में राहुल कंप्लीट राइडिंग गियर पहने हुए नजर आ रहे हैं। जो उनको एक प्रोफेसनल बाइक राइडर का लुक दे रहा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। राहुल गांधी की इन फोटो पर यूजर्स की तरफ से काफी कमेंट भी आरहे हैं।

राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। राहुल गुरूवार दोपहर लेह पहुंचे और 25 अगस्त तक लद्दाख में ही रहेंगे। उन्होंने शुक्रवार को लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को वह अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद राहुल गांधी कारगिल में एक सार्वजनिक बैठक को सम्बोधित करेंगे।

शनिवार सुबह राहुल गांधी राइडर लुक में पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट में राहुल लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते नजर आये। राहुल गांधी पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में। उन्होंने आगे लिखा कि जिसके बारे में पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें