Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह पर दर्ज कराया फर्जीवाड़े का केस !

उत्तर प्रदेश की सियासत (Politics of Uttar Pradesh) के बाहुबली राजा भैया आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह चर्चा में हैं। कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी ने विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया। गोपाल भैया के नाम से मशहूर अक्षय पर भानवी ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए दिल्ली के ईओडब्लू थाने में शिकायत दर्ज की है। गोपाल भैया को राजा भैया का बेहद करीबी माना जाता है। भानवी की ओर से केस दर्ज कराने की खबर गोपाल और राजा भैया के बीच बिगड़ते रिश्तों की ओर इशारा करता है।

- Advertisement -

 

गोपाल भैया समेत 5 पर मुकदमा दर्ज

भानवी कुमारी सिंह ने अक्षय प्रताप सिंह समेत 5 लोगों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। दिल्ली के ईओडब्लू थाने में भानवी ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे का क्राइम नंबर 13/2023 है।
आमतौर पर चर्चा से दूर रहने वाली भानवी सिंह ने केस दर्ज कराकर माहौल को गर्म कर दिया है। इसी के साथ राजनीतिक चर्चाओं और अटकलों की शुरुआत हो गई है।

राजा भैया खेमे के नेता हैं अक्षय प्रताप सिंह

राजा भैया के करीबी और रिश्तेदार गोपाल भैया तीन बार एमएलसी और एक बार सांसद भी रह चुके हैं। खुद राजा भैया लगातार 7वीं बार प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक बने हैं। दोनों के बीच बिगड़ते रिश्तों की चारों ओर चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय प्रताप सिंह को साल 2022 में फर्जी पते पर हथियार का लाइसेंस लेने के मामले में 7 साल की सजा भी मिली थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें