Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Kota News; सुसाइड फैक्ट्री बना कोटा, 8 महीने में 22 सुसाइड ,आख़िर क्यों डर रहा है कोटा जाने वाला स्टूडेंट ?

Kota: राजस्थान का कोटा शहर यूं छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ा शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र माना जाता है, जहां वर्षों से जो हो रहा है, वो तो हो ही रहा है. लेकिन इस साल, इसी महीने और इन्हीं पिछले 11 दिनों में वहां जो कुछ हुआ है, उसने सबको सकते में डाल दिया. आप सिर्फ उसकी कहानी भर सुन लेंगे, तो कांप उठेंगे. इससे पहले कि हम वो कहानी आपको बताएं, ज़रा कुछ तारीखों पर नजर डाल लें.

- Advertisement -


15 अगस्त 2023
नाम – वाल्मिकी प्रसाद जांगिड़
अंजाम – वॉटर कूलर के पाइप से ख़ुदकुशी

 

10 अगस्त 2023
नाम – मनीष प्रजापति
अंजाम – बेडशीट से फंदा लगा कर खुदकुशी

 

05 अगस्त 2023
नाम – भार्गव मिश्रा
अंजाम – गले में फंदा लगा कर खुदकुशी

 

04 अगस्त 2023
नाम – मनजोत सिंह
अंजाम – चेहरे पर पॉलीथिन और हाथ में रस्सी बांध कर खुदकुशी

 

पिछले 11 दिनों में 4, पिछले आठ महीने में 22, पिछले एक साल में 29 और पिछले दस सालों में 160 से ऊपर. मुर्दा बचपन की कीमत पर आबाद ये आंकड़े उस कोटा शहर के हैं, जो बचपन को मुंहमांगी कीमत और अपनी शर्तों पर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का ख्वाब बेचता है.

 

ये डराने वाले आंकड़े हैं राजस्थान के कोटा से, जहाँ लगातार बढ़ती जा रही है Suicide करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या। स्वतंत्रता दिवस पर भी कोटा में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है।

 

डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लेकर कोटा पहुँचने वाले इन छात्रों के बढ़ते सुसाइड के मामलों पर अब सरकार भी सख्ती से गौर कर रही है। सीएम अशोक गहलोत  कोचिंग संचालकों के साथ एक बड़ी बैठक करने वाले हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें