Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राजस्थान में आज आमने सामने होंगे PM मोदी और राहुल !

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत में हलचल सी मची हुई है। NDA गठबंधन और विपक्षी दलों के इण्डिया गठबंधन के बीच महामुकाबला है। आम चुनाव प्रचार- प्रसार के दौरान वहीं कांग्रेस -बीजेपी की हैट्रिक को रोकने के लिए मैदान में उतर चुकी है, राजस्थान में लोकसभा चुनाव में महा-मुकाबला दिलचस्प होता हुआ नजर जा रहा है, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है सियासत भी गरमाती दिख रही है। इस लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे भी तेज हो गए हैं।

- Advertisement -

 

राहुल गांधी की राजस्थान में पहली चुनावी सभा आज 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलोदी में होंगी, जिसमे राहुल गांधी फलोदी के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद राहुल गांधी फलोदी पहुंचेंगे। इन दो चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा सीट के नेता और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। आगामी दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार की चुनावी सभाएं भी हो सकती है।

 

 

बीजेपी की तरफ से दिल्ली के नेता लगातार चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं।अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन में 3 जनसभाएं व रोड शो करेंगे। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जीत का खाता खोलने की उम्मीद के साथ मैदान में उतर चुकी है।
BJP 2014 और 2019 की तरह एक बार फिर 25 की 25 सीटें जीतने का दावा कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें