Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मणिपुर क्यों नहीं जा रहे पीएम मोदी..? सीएम गहलोत ने साधा निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाया है। गहलोत ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा में पीएम मोदी ने राजस्थान का नाम लिया है, जिससे राजस्थान के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

- Advertisement -

राजस्थान की तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मणिपुर में हुई महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर दिए गए बयान पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान की तुलना मणिपुर से करके यहां के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचायी है। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी तो विदेश जाते रहे हिन् लेकिन वे मणिपुर नहीं गए।

गहलोत ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी की सरकार है। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता। इसके अलावा मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा पर गहलोत ने दुख ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की हज़ारों घटनाएं हुयी है। मणिपुर में अनुमानित तौर पर 3000 से 4000 एफआईआर दर्ज की गयी हैं और ये लोग मणिपुर की तुलना राजस्थान से कर रहे हैं। राजस्थान में छिटपुट घटनाएं हुयी हैं, जिनकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें