Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या में राम मंदिर को एक साल में मिला इतना कैश और चांदी-सोना, आप नहीं कर पाएंगे विश्वास

अयोध्या में जब से राम मंदिर का निर्माण हुआ है भक्तों का अथाह प्रेम दिख रहा है। हजारों की संख्या में रोजाना भक्त राम मंदिर में मत्था टेक रहे हैं। मंदिर को बने एक साल हुए हैं लेकिन इन एक सालों में ही इतना चढ़ावा भगवान राम को चढ़ा है कि उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। कैश की तो बात ही छोड़ दीजिए सोने और चांदी का चढ़ावा इतना है कि आप विश्वास ही नहीं कर पाएंगे कि एक साल में इतना चढ़ावा? जी हां, मंदिर ट्रस्ट ने जानकारी दी है और बताया है कि पिछले एक साल में राम मंदिर को कितना चढ़ावा मिला है। कैश, सोने चांदी और क्या-क्या चीजें मिली हैं चलिए वीडियो में विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि एक वर्ष में रामलला को मिले 363 करोड़ 34 लाख रुपये कैश मिले हैं। काउंटर पर चेक और नकद मिलाकर 53 करोड़ रुपये आए जबकि मंदिर के दान पत्र में मिले 24 करोड़ 50 लाख रुपये मिले। इसके अलावा 71 करोड़ बैंक में लोगों ने सीधे समर्पित किया है। वहीं विदेशों से भी खूब दान मिल रहा है। अभी तक मंदिर को 10 करोड़ 43 लाख रुपए विदेश से दान मिल चुका है। इस तरह से राम मंदिर के खाते में फिक्स डिपाजिट के रूप में 2600 करोड़ रुपये हो गए हैं। इससे 204 करोड़ रुपए रामलाल को बैंक से सालाना ब्याज मिल रहा है।

चांदी और सोने की बात करें तो अब तक 13 कुंतल चांदी और 20 किलो सोना चढ़ावा में मिल चुका है। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट को 2100 करोड़ का एक चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के नाम से मिला है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में मन्दिर से जुड़ी व्यवस्था में कुल 850 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

इस पैसे से राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार स्थापित किया जाएगा । श्री राम के दरबार में श्री राम, माता जानकी, हनुमान और तीनों भाई की मूर्तियां होंगी। राम दरबार में सफेद संगमरमर की सभी मूर्तियां होंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें