Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की फिर फिसली जुबान, दिल्ली की सीएम के लिए कहा, उन्होंने तो अपने पिता….

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। इससे पार्टी की भी किरकिरी हो रही है। दूसरी बार उनकी जुबान फिसली है। इस बार तो उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर ही आपत्तिजनकर बयान दे डाला है।

- Advertisement -

रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के सरनेम पर बोलते हुए कहा, ”आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब देखिए सिंह हो गईं। उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया। ये इनका चरित्र है।” इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा था, , ”लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।”

 

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रमेश बिधूड़ी को घेरा है और कहा है कि उन पर तुरंत बीजेपी कार्रवाई करे। वहीं, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि आखिर कांग्रेस इस मामले को लेकर चुप क्यों है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें