Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ओवैसी के बाद अखिलेश यादव को अरशद मदनी की चेतावनी, जानें किस बात पर बोले हार जाएगी सपा !

लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी न देने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था, कि आप (अल्यसंख्यक) जितना भी वोट दे दीजिए, लेकिन आपको ये लोग एक सीट नहीं दे सकते। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”यूपी के पीडीए को वोट दीजिए और दरी बिछाएं आप लोग, क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं है कि जिसको चार बार राज्यसभा भेजा जाए। करिए जवानी कुर्बान, लेकिन अपने लिए राज्यसभा में एक सीट मत मांगना भैय्या से। राज्यसभा में मुस्लिमों को तिरस्कार करने की तोहमत झेल रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जमीयत उलमा-ए- हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पत्र लिखकर तीन संसदीय क्षेत्रों से मुस्लिमों को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। बता दे कि 24 फरवरी को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

Religious leaders leave stage after Muslim body chief's 'Om-Allah' remark |  Latest News India - Hindustan Times

मैं आपसे मिलना चाहता था-मदनी
दरअसल, अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में मदनी ने कहा, मैं आपसे मिलना चाहता था, लेकिन स्वास्थ्य की खराबी और आपकी व्यस्तता के कारण भेंट नहीं हो सकी। उन्होंने पत्र में लिखा कि आपने राज्यसभा की तीन सीटों में से एक भी सीट पर किसी भी मुस्लिम को प्रत्याशी नही बनाया, जबकि समाजवादी पार्टी विधानसभा और लोकसभा दोनों में मुसलमानों के वोट के बिना सफल नहीं हो सकती और न सरकार बना सकती है।

 

 

सलमान खुर्शीद को टिकट देने की हिमायत
सूत्रो की माने तो पत्र में मदनी ने कहा कि मुसलमानों के मन को साफ करने के लिए मेरा आपसे आग्रह है कि फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, रामपुर से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टिकट दें, जबकि मुरादाबाद से एसटी हसन साहब को न हटाएं नहीं तो इसका परिणाम बुरा होने का खतरा है। आशा है कि आप इस पर ध्यान देंगे।

UP Government Takes Over Samajwadi Leader Azam Khan-Run University's Land

समाजवादी के खाते में रामपुर सीट
दरअसल, 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन था। तब रामपुर की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई थी। यहां से पार्टी के महासचिव आजम खां जीते थे। हालांकि, बाद में उपचुनाव में सीट बीजेपी के पास चली गई। इस बार सपा और कांग्रेस का गठबंधन है। अब भी यह सीट सपा के खाते में है।UP Politics: बदायूं मिला न उच्च सदन, यूं ही नहीं बदला SP के सलीम इकबाल  शेरवानी का मन - lucknow news know the reasons why saleem sherwani quit sp  general secretary post -

सलीम शेरवानी ने लगाया था मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी ने इस बार किसी भी मुसलमान को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया था, जिसके चलते पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा कद्दावर नेता सलीम शेरवानी ने भी अखिलेश यादव पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें