Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अमेरिका के म्यूजियम में मिला ज्ञानवापी का सच, मिली 150 साल पुरानी फोटो !

वाराणसी: ज्ञानवापी मज्जिद (gyanvapi mosque) को लेकर मुस्लिम और हिन्दू दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलील दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब ज्ञानवापी मज्जिद का एएसआई सर्वे (ISI survey) किया जा रहा है। आज यानी 8 अगस्त को इस सर्वे का चौथा दिन है।

- Advertisement -

मंदिर तोड़ कर बनाई गई मज्जिद।

हिन्दू पक्ष का दावा है कि मुगलकाल में मंदिर को तोड़ कर मज्जिद को बनाया गया था। हिन्दू पक्ष ने कोर्ट के सामने ज्ञानवापी परिसर में पूजा अर्चना करने की मांग रखी। इस सब के बीच दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी के मंदिर होने के सबूत अमेरिका के एक म्यूजियम (museum) में मिला है।

‘ज्ञानवापी आर वेल ऑफ नालेज’

बता दें कि ये तस्वीरें अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) स्थित गेट्टी म्यूजियम (j. paul getty museum) की हैं। जिन्हें ज्ञानवापी परिसर की बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये म्यूजियम के फोटोग्राफ विभाग (photo gallery) में प्रदर्शित हैं। म्यूजियम में लगे चित्र (photo) के परिचय में लिखा है कि ‘ज्ञानवापी आर वेल ऑफ नालेज’ यानी ज्ञानवापी ज्ञान का कुआं।

भारत के वाराणसी यात्रा के दौरान की हैं।

अमेरिका (America) में प्रदर्शित तस्वीरों को ब्रिटिश फोटोग्राफर (British photographer) सैमुअल बार्न (Samuel Bourne) ने साल 1868 में खींचा था। बताया जा रहा है कि तस्वीरें उनकी भारत के वाराणसी यात्रा के दौरान की हैं। ये तस्वीरें आज से करीब 155 साल पुरानी हैं।

प्रतीकों को लेकर किया जा रहा है दावा ।

तस्वीरों में मौजूद इन चिन्हों और हिन्दू प्रतीकों आधार पर दावे किये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फोटोज़ ज्ञानवापी के मंदिर होने का सबूत है। बता दें, संग्राहलय में लगी ये फोटो सैमुअल के भारत दौरे के दौरान की हैं। जिनमे नीलामी से प्राप्त 150 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित हैं। जिनमें बनारस के घाट, आलमगीरी मज्जिद सहित अनेक मदिरों की तस्वीरें हैं। बताया जा रहा है कि इन्ही तस्वीरों में ज्ञानवापी के भीतर और बाहर बैठे नंदी की भी अनेक तस्वीर मौजूद हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें