Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jammu & Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला!

जम्मू के रियासी जिले में रविवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं। आतंकवादियों ने लगभग 40 राउंड फायरिंग की और इस हमले के बाद आतंकी जंगलों की ओर भाग गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

- Advertisement -

 

 

इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब यह शपथ ले रहे थे तब कश्मीर में 10 लोग मारे गए। उन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं है। संजय राउत ने आगे कहा कि ये सरकार गुजरात ईस्ट इंडिया कंपनी है।

 

 

आपको बता दें कि संजय राउत ने बीजेपी को जमकर घेरा है उन्होंने कहा कि पहले जम्मू में ऐसा कभी नहीं होता था लेकिन 370 हटने के बाद यहां भी आतंकी हमने होने लगे हैं। पहले आतंकी घटनायें कश्मीर की घाटी में होती थी। मोदी सरकार इतनी मज़बूत साबित हुई कि 370 हटने के बाद आतंकी हमले जम्मू संभाग में होने लगे जो पहले कभी नहीं होते थे। आज भी जम्मू संभाग में ही हमला हुआ है जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। संजय राउत ने आगे कहा कि मोदी शपथ ले रहे थे और जम्मू में आतंकवादी खूनी खेल खेल रहे थे।

 

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ट्वीट कर कहा कि जब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार शपथ ले रही है, कई देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत में मौजूद हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। हम इस हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है।

 

 

खरगे ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है और कहा, सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें