Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, जिलों में लगेगा, रोजगार मेला, 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू

रोडवेज बसों के लिए ड्राइवरों की भर्ती, जिलों में लगेगा, रोजगार मेला, 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू

- Advertisement -

UP roadways buses will not run in dense fog Transport Corporation issued these instructions to Transport Corpo | UPSRTC Advisory: इस कारण नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, यूपी परिवहन ने जारी किया आदेश,

यूपी में परिवहन निगम में कॉन्ट्रैक्ट बस ड्राइवरों के लिए भर्ती होने वाली है। परिवहन निगम यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए, संविदा चालकों की भर्तियां शुरू करने जा रहा है। यूपी के 20 क्षेत्रों में 7188 संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी । इन भर्तियों के लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला चार दिन तक लगेंगा। इन भर्तियों से कुम्भ मेला जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेंगी। बताते चले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन मेलों के जरिए अगले महीने तक यह भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। इनकी डयूटी निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा अनुबंधित बसों में भी रहेगी।

कहां – कहां लगेगा रोजगार मेला

ख़ुशख़बरी : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल्ली हरिद्वार देहरादून एवं 10 जिलो के लिए 310 नई बसों का सौग़ात – GulfHindiनिगम से मिली जानकारी के मुताबिक मेले का आयोंजन 28 नवम्बर से नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ व गोरखपुर और दो दिसम्बर को गाजियाबाद, अयोध्या व वाराणसी, देवीपाटन व आजमगढ़ और 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, छह दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, चित्रकूटधाम-बांदा व प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

मेले के ज़रिए हो रही महाकुंभ की तैयारियां

❤️BUSES_OF_UP_UK❤️ | 🔥यमुनानगर-हरिद्वार-बनबसा-टनकपुर🔥 ••😎 PILOT: JITENDRA KUMAR JI ❤️ ••••💥❤️ UPSRTC BRAND NEW BS6 BUS ❤️💥•••• 💥❤️ QUEEN 👑 OF SAHARANPUR DEPOT... | Instagram

बता दें ये मेला महाकुंभ की तैयारियों के लिए भी  लगाया जा रहा है।  ताकि रोडवेज बसों की कमी न हो और साथ ही ड्राइवरों की कमी को पूरा किया जा सके। मेले जा रहे श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कत ने  उठानी पड़े। इस समय निगम में 1300 से कम ड्राइवर है। वहीं 3108 नई बसें शामिल करने की तैयारियां तेजी से चल रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें