Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इंतजार हुआ खत्म, बिग बॉस ओटीटी 3 की रिलीज डेट आई सामने! नए होस्ट का नाम आउट –

मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है। जहां कुछ महीनों पहले ‘बिग बॉस 17’ का शानदार एंड हुआ जिसके विनर मुनव्वर फारुकी रहे। वहीं अब लोगों को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि कई बार इसकी रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आई हैं, लेकिन एक बार भी कंफर्म नहीं हुआ। वहीं होस्ट भी बदल दिए गए हैं, जहां पहले सलमान खान थे, वहीं अब उनकी जगह अनिल कपूर ने ले ली है। आइए जानते हैं कि आपका और हमारा फेवरेट ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कब और कहां स्ट्रीम होगा।

- Advertisement -

 

जैसे-जैसे ‘बिग बॉस’ ओटीटी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है लोगों की बेसब्री और भी ज्यादा बढ़ रही है। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ आने वाले महीने यानी जून में प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। बिग बॉस ओटीटी 3 जियो सिनेमा पर आएगा जिसके लिए सभी सुपर एक्साइटेड हैं। लेकिन एक ऐसी भी खबर है जिसने लोगों को थोड़ा निराश भी किया है। जी हां इस बार शो को होस्ट करने का जिम्मा सलमान खान की बजाए अनिल कपूर ने उठाया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि अनिल फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब होते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 साल 2021 में स्ट्रीम हुआ था। इस शो के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रहीं। इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 साल 2023 में आया जिसके विनर एल्विश यादव रहे। वहीं अब सभी को बिग बॉस ओटीटी 3 का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। हालांकि एल्विश यादव के विनर बनने के बाद से ही वो विवादों में से ही घिरे रहते हैं।

इस बार अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की मेजबानी करेंगे जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। इसे देखने के लिए आपको सिर्फ 29 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि, जियो सिनेमा ने रियलिटी शो का पहला प्रोमो एक कैप्शन के साथ जारी किया था जिसमें लिखा था, “बिग बॉस ओटीटी का नया सीज़न देख कर सब भूल जाओगे। BiggBossOTT3 इस जून में JioCinemaPremium पर आ रहा है।”

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें