Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आवाज से लेकर प्राइवेट पार्ट तक, बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज ने करवा रखा है बदन के कई हिस्सों का इंश्योरेंस!

दुनियाभर में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा रखा है। बहुत से इंडियन सेलिब्रिटीज ने भी अपने बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा रखा है, जबकि कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने पूरी बॉडी का ही इंश्योरेंस करवाया हुआ है। चलिए जानते हैं, बॉलीवुड के वो कौन से से टॉप 7 इंडियन सितारे हैं जिन्होंने अपने बॉडी पार्ट के अलग-अलग अंग का इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

- Advertisement -

जॉन अब्राहम- बॉलीवुड में अपने सिक्स पैक से लड़कियों के दिलों में जगह बनाने वाले जॉन अब्राहम के बारे में खबरें हैं कि उन्होंने ‘दोस्ताना’ फिल्म में अपने बट खूब फ्लॉन्ट किए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बट का 10 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवा लिया।

 

John Wants To Insure His Bum For Rs 10 Crore – India TV

 

 

प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपने Pout लिप्स का इंश्योरेंस करवाया है। खबरों के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने अपने पाउट का लगभग 10 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस कराया है और साथ ही अपने पाउट का कॉपीराइट भी करवाया है।

Priyanka Chopra Jonas: Glamorous Makeup and Stylish Pout

 

ऐश्वर्या राय- फॉर्मर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी ब्लू ग्रीन आईज की वजह से खूब मशहूर हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपनी आंखों को प्रोटेक्ट करने के लिए इनका इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

Aishwarya Rai advocates for equal pay for actresses in Bollywood – India TV

 

अमिताभ बच्चन-  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में खबरें हैं कि उन्होंने अपने वॉइस कोर्ड को प्रोटेक्ट करने के लिए अपनी आवाज का इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

Nostalgia! Amitabh Bachchan shares memories of his colleagues | Filmfare.com

 

मल्लिका शेरावत – मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस को घायल करती नजर आती हैं। खबरें है कि उन्होंने अपनी पूरी ही बॉडी को अमेरिकन इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योर करवाया हुआ है।

 

Mallika Sherawat

 

राखी सावंत- बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के बारे में खबरें हैं कि उन्होंने भी अपने बट का इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

Rakhi Sawant Does It Again, Causes Outrage After Wearing A Dress With Modi's Face On Her Butt

 

रजनीकांत – खबरों की मानें तो साउथ एक्टर तमिल सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत ने अपनी आवाज का ना सिर्फ इंश्योरेंस करवाया है बल्कि उन्होंने अपनी आवाज का कॉपीराइट भी क्लेम करवाया हुआ है।

Rajnikant turns 60, fans celebrate - The Hindu

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें