Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बॉक्स ऑफिस के बाद जवान ने ओटीटी पर भी बनाया रिकॉर्ड !

Jawan on OTT: इस साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हुई थी। इसके बाद सितंबर में शाहरुख खान की दूसरी फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 638.98 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 1143.59 करोड़ का कारोबार किया था। SRK की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को सिनेमाघरों में फैंस और सभी दर्शकों का खूब प्यार मिला।

- Advertisement -

 

साउथ निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सिनेमाघरों के बाद 2 नवंबर को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसको ओटीटी पर 20 दिन हो चुके हैं और सिनेमाघरों की तरह ही ‘जवान’ ओटीटी पर भी रिलीज होते ही छा गई।

 

 

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं अब सामने आ रहे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, ‘जवान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, SRK की एक्शन-एंटरटेनर फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही दो हफ्तों के अंदर 10,600,000 घंटों में 3,700,000 बार देखा जा चुका है।

 

नेटफ्लिक्स पर भी ‘जवान’ को हिंदी, तेलुगु और तमिल में देख सकते हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने भी ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी और एक्साइटमेंट हो रही है कि ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी हैं। फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज करना दर्शकों से मिले अटूट प्यार के लिए मैं आभार व्यक्त करने का एक तरीका था’।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें