Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

72 साल में पहली बार… जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

India vs Australia 1st Test: बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज ही धमाकेदार अंदाज में हुआ है। पार्थ टेस्ट के पहले दिन ही तेज गेंदबाजों की तूती बोली। पहले कंगारू फास्ट बॉलर्स ने कहर बरपाते हुए भारत की पूरी टीम को सिर्फ 150 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस- नहस करने में कोई कसार नहीं छोड़ी। टेस्ट के पहले ही दिन ऑप्टस स्टेडियम में कुल 17 विकेट गिरे, जो कंगारू सरजमीं पर एक नया रिकॉर्ड भी है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि टेस्ट का पहला दिन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ।

- Advertisement -

72 के बाद पहली बार हुआ यह कारनामा

पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में वो घटना घटी, जो पिछले 72 साल में नहीं घटी थी। 1952 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे हैं। दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का भरपूर फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस की झोली में दो-दो विकेट आए। वहीं, भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट निकाले, तो सिराज के हाथ दो और हर्षित राणा ने एक विकेट चटकाया।

टेस्ट क्रिकेट में 1980 के बाद महज यह दूसरा मौका है, जब कंगारू टीम के टॉप पांच बल्लेबाज 40 से कम स्कोर के अंदर पवेलियन लौटे। इससे पहले यह कारनामा साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में कंगारू टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट सिर्फ 38 रन के स्कोर पर गंवाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें