Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इस तरह मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मदिन, देश के बुजुर्गों को मिलेगा खास रिटर्न गिफ्ट!

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दिन लोग पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करेंगे. देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने कि लिए तैयारियों में जुट गए हैं. काफी खास इंतज़ाम किए जा रहे है। तो चलिए जानते हैं क्या कुछ होगा पीएम के जन्मदिन पर।

- Advertisement -

 

 

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर लंगर बंटवाया जाएगा. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के गद्दी नशीन सैय्यद अफशान अली चिश्ती ने कहा कि हम पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर दरगाह शरीफ में 4 हजार किलो का शाकाहारी लंगर बंटवाया जाएगा. इस दौरान देश के धार्मिक स्थलों, गुरुओं और हमारे आस-पास के गरीब लोगों को भी लंगर सेवा दी जाएगी.

 

 

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर देशभर से हर धर्म और समुदाए के लोग आते हैं. अजमेर स्थित दरगाह को भारत में मुसलमानों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर दरगाह पर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. वहीं दरगाह में मुगल शाही अकबरी डेग में लंगर को बनवाया जाएगा. इस डेग में बना लंगर हज करने वालों के लिए बहुत खास होता है. ऐसा पहली बार होगा जब दरगाह में किसी पीएम का जन्मदिन इतने बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा.

 

 

साथ ही चिश्ती ने बताया कि शाकाहारी लंगर की परंपरा 550 साल पुरानी है. इस डेग में शाकाहारी लंगर को बनाया जाता है. 17 सितम्बर को लंगर हज करने वालों के बीच बंटवाया जाएगा. साथ ही बस्तियों में भी लंगर भिजवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दरगाह में हमेशा से शाकाहारी लंगर बनता चला आया है. इस लंगर में प्याज का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है.

 

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चौहत्तरवें जन्मदिन पर देश के बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा का तोहफा देंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद सरकार ने कार्ड वितरित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मोबाइल एप और वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है, जिसकी मदद से बुजुर्ग घर बैठे अपना कार्ड बनवा सकते हैं। यह सीधे तौर पर उनके आधार कार्ड से वेरिफिकेशन के लिए जुड़ा होगा। एक बार ईकेवाईसी पूरी होने पर लाभार्थी के पास कार्ड उपलब्ध होगा।

 

 

साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गयी है कि अगले कुछ दिन में बुजुर्गों का कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। हालांकि मंत्रालय ने तय समय नहीं दिया है। केंद्र सरकार ने देश के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा देने की घोषणा की है। इसका वादा भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के जरिए किया। इसका लाभ देश के 4.5 करोड़ परिवार के 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा। 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें