Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झारखण्ड में बीजेपी का सपना हुआ खंड -खंड, सोरोन फिर बने ‘सूरमा’, जानें हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक प्लान

Jharkhand Election Result: एक बार फिर हरयाणा के बाद झारखंड के एग्जिट पोल गलत साबित हुए। जिन न्यूज़ एजेंसियों ने हेमंत सोरेन को हल्के में लिया था, अब उन्हें तगड़ा झटका लगा होगा, ये बात तो तय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का गठबंध INDIA ने बहुमत का परचम लहराया है। ऐसे में झारखंड में सरकार बनाने का सपना इस बार बीजेपी का अधूरा हि रह गया। वहीं समय तक जेल में रहने वाले हेमंत सोरेन ने कमाल कर दिया। हेमंत सोरेन ने NDA को पटखनी देने में कोई कसार नहीं छोड़ी और उनकी कुछ योजनाएं मास्टर स्ट्रोक साबित हुईं। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं उन खास योजनाओं के बारे में, जो उन्हें कुर्सी तक पहुंचने में अहम साबित हुईं।

- Advertisement -

 

1. मंईयां सम्‍मान योजना
इसी साल जुलाई में हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्‍मान योजना की शुरुआत की। इसके तहत राज्‍य की मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से मदद करने की बात कही गई। इस योजना का लाभ 18 से 50 साल की मह‍िलाओं को हुआ। हर महीने की 15 तारीख को मह‍िलाओं के खाते में सीधे 1000 रुपये ट्रांसफर करने की शुरुआत की गई। वहीं चुनावों से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा कर दी क‍ि द‍िसंबर से 1000 के बजाय 2500 रुपये ट्रांसफर क‍िए जाएंगे। यह घोषणा मास्‍टर स्‍ट्रोक साब‍ित हुई।

 

2. अबुआ व‍िकास योजना
प‍िछले साल 15 अगस्‍त को हेमंत सोरेन सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इसके तहत 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब पर‍िवारों को पक्‍का घर देने की बात कही गई। इस योजना के जर‍िए गरीब पर‍िवारों को 3 कमरों का पक्‍का मकान देने की बात कही गई है, ज‍िसकी लागत 2 लाख रुपये है। अबुआ व‍िकास योजना के तहत 2 लाख रुपये की राश‍ि पांच क‍िश्‍तों में की जाएगी। 30 लाख से ज्‍यादा लोग इसके ल‍िए आवेदन कर चुके थे।

 

3. पेंशन योजना
साल 2021 में JMM सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की, ज‍िसके तहत बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये देने की बात कही गई। 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगो को इसका लाभ म‍िल रहा है। यही नहीं पांच साल से ज्‍यादा उम्र के द‍िव्‍यांग और एड्स से पीड़‍ित लोगों को भी इस योजना का लाभ म‍िल रहा है।

 

4. स्‍कॉलरश‍िप योजना
एससी, एसटी और अल्‍पसंख्‍यक वर्ग को साधने के ल‍िए प्री और पोस्‍ट मैट्रि‍क स्‍कॉलरश‍िप योजना शुरू की गई। 35 लाख से ज्‍यादा बच्‍चों को इसका लाभ म‍िला।

 

5. क‍िशोरी समृद्ध‍ि योजना
लड़क‍ियों को सशक्‍त करने के ल‍िए साव‍ित्रीबाई फुले क‍िशोरी समृद्ध‍ि योजना शुरू की गई। 8वीं और 9वीं क्‍लास की छात्राओं को 2500 तो 11वीं-12वीं की छात्राओं को 5000 रुपये द‍िए गए। यही नहीं 18-19 साल की युवत‍ियों को 20 हजार रुपये की आर्थ‍िक मदद की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें