Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘देवरा’ में होगा जबर्दस्त एक्शन, जूनियर एनटीआर संघ सैफ अली खान की भी देखेगी झलक

जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवारा पार्ट- 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैंस को फिल्म की झलक देखने को मिल गई है. ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का दमदार अंदाज देखने को मिला है, वहीं जाह्ववी कपूर संग उनकी केमिस्ट्री भी खूब जची है. ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से होती है- ‘पुराने जमाने में नरकासुर नाम का एक राक्षस रहता था. वो लोगों को बहुत सताता था.’ ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. वहीं सैफ अली खान की भी झलक देखने को मिली है.

- Advertisement -

इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इससे पहले फिल्म के दो गाने ‘धीरे-धीरे’ और ‘दावुडी’ भी रिलीज हो चुके हैं. दोनों गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.

 

देवारा पार्ट 1 एक तेलुगु एक्शन ड्रामा है जो 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को कोराटाला शिवा ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ लिखा भी है. फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर ने प्रोड्यूस किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है.

 

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो, जूनियर एनटीआर और जाह्ववी कपूर फिल्म में लीड रोल अदा करते नजर आएंगे. वहीं सैफ अली खान फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा प्रकाश राज, मीका श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और चैत्र रॉय भी फिल्म में अहम भूमिकाएं अदा करते दिखाई देंगे.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें