Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mumbai: लिव-इन पार्टनर की हत्या, बॉडी के टुकड़े कुकर में उबाले !

Mumbai News ;दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड व साक्षी हत्याकांड के बाद अब मुंबई में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां पर एक 56 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर दी है। मीरा रोड में हुए इस मर्डर के बाद की कहानी भी और ज्यादा भयावह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने शव के ठिकाने के लिए उसके टुकड़ाें में काटता फिर प्रेशर कुकर में डालकर उबाल दिया टुकड़े उबालने के बाद उन्हें मिक्सर में पीसता था इसके बाद उसे एक बैग में लेकर बिल्डिंग के पीछे सीवर में फेंक देता था। इस काम को करने के लिए वह अपनी बाइक का इस्तेमाल करता था। ये सभी सामान और वारदात में इस्तेमाल बाइक को पुलिस ने कल यानी बुधवार 7 जून की रात को जब्त कर लिया है।

- Advertisement -

 

 

 

पुलिस को आशंका है कि यह हत्या 2-3 दिन पहले की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है,पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग के आस-पास के रहने वाले लोगों को एक फ्लैट से काफी बदबू आ रही थी , जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में महिला की बेरहमी से हत्या किए जाने की बात सामने आई है।पुलिस ने शव के टुकड़ों को अपने कब्जे लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है। वह अपने 56 वर्षीय दोस्त मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में किराए के एक फ्लैट में पिछले तीन साल से रह रही थी। उन्होंने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें