Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Pawan Singh ने क्यों ठुकरा दिया था BJP का टिकट? इंटरव्यू में तोड़ी चुप्पी

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ राजनीति को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। बीते लोकसभा चुनाव 2024 में निर्दलीय चुनाव लड़ने से सुपरस्टार को भले भी हार हाथ लगी हो लेकिन राजनीति से उनका मोह खत्म नहीं हुआ। बता दें की पहले पवन सिंह को भाजपा की तरफ से पक्षिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया गया था लेकिन वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना चाहते बल्कि काराकाट से टिकट चाहते थे। अंत में हुआ क्या, उन्होंने भाजपा के टिकट को साफ ठुकरा दिया। इस मामले पर अब भोजपुरी सुपरस्टार ने चुप्पी तोड़ दी है और उन्होंने बताया है कि आखिर उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से क्यों इंकार कर दिया ?

- Advertisement -

 

आपको बता दें, शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कहा, ‘साल 2024 में मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं लोकसभा चुनाव लडूंगा। मुझे पटना से फोन आया कि भाजपा मुझे पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उतारना चाहती है। मैंने भी हामी भर दी लेकिन 24 घंटे के अंदर ऐसा माहौल बनाया गया जिसे मैं भी समझ नहीं पाया।’ सिंगर ने कहा, ‘मेरे गाने बंगाल वाली माल को लेकर काफी विवाद होने लगा। मुझे बताया गया कि आपके लिए अभी विचार किया जा रहा है कि मुझे आसनसोल सीट से उतारा जाएगा या नहीं।’

 

आगे उन्होंने बताया कि, ‘अगर मुझे आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ना होता तो मैं पहले हामी नहीं भरता। बंगाल और बिहार का पुराना नाता रहा है। जो मैंने गाना गाया था, उसका चुनाव से क्या लेना-देना था?’ सिंगर ने आगे कहा, ‘कई सिंगर हैं, जिन्होंने इस तरह के गाने गाए हैं। मुझे समझ नहीं आया कि मेरे गाने का इतना मुद्दा क्यों बनाया गया। मुझपर आरोप लगे कि मैंने बंगाली औरतों का सम्मान नहीं किया। मैंने उनके खिलाफ गाना गाया है।’

 

बता दें कि पवन सिंह को लेकर खबर आई थी कि उन्हें बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ना था, लेकिन भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। इसलिए उन्होंने भाजपा की सीट से चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था। हालांकि अब पवन सिंह ने साफ किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से चुनाव लड़ने से मना नहीं किया था, बल्कि उनके गाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें