Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फॉर्म में लौटा ‘स्विंग का सुल्तान’, भुवि ने किया कमाल, खुश हुआ RCB खेमा

फॉर्म में लौटा ‘स्विंग का सुल्तान’, भुवनेश्वर कुमार

 

- Advertisement -

Bhuvneshwar Kumar Hattrick: भारतीय टीम के ‘स्विंग के सुल्तान’ भुवनेश्वर कुमार वापस से अपने शानदार फॉर्म में लौट आए हैं। इस समय चल रहा टूर्नामेंट ‘ सैयद अली मुश्ताक’ में भुवी ने हैट्रिक जड़ दी। टूर्नामेंट में आज का मैच झारखंड के खिलाफ था, जिसमे भुवनेश्वर ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटक दिए। इस पारी के 17वें ओवर में भुवि ने लगातार तीन बॉल में 3 विकेट चटका दिए। बता दें, हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 10.75 करोड़ की मोटी बोली लगते हुए भुवि को टीम में शामिल किया है।

 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार पर जमकर पैसों की बरसात की है। भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। भुवी का सैयद मुश्ताक अली में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन आरसीबी खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी सीजन में भुवनेश्वर आरसीबी टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करते हुए दिखाई देंगे।

 

 

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर आखिरी बार साल 2022 में उतरे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्विंग के उस्ताद ने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च किए थे। वहीं, भुवनेश्वर के हाथ कोई विकेट भी नहीं आया था। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था, जबकि लास्ट टेस्ट मैच भुवी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेला था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें