Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘सूर्या’ के करियर को ऊंचाई देने में देविशा का हाथ, दिलचस्प है टी20 कप्तान सूर्या की लवस्टोरी !

देर आए, दुरुस्‍त आए…टीम इंडिया के स्‍टार बैटर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर यह कहावत बिलकुल सटीक बैठती है. SKY के नाम से लोकप्रिय सूर्यकुमार ने अपने कररेर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। शार्ट फॉर्मेट की दुनिया के शर्व्श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में उन्होंने ने बहुत कम ही वक्त में अपना नाम दर्ज किया है। कलाई से शॉट खेलने के जादूगर सूर्या जब तक विकेट पर रहते हैं, स्‍कोरबोर्ड टैक्‍सी के मीटर की तरह सरपट ‘दौड़’ लगाता है. हर तरफ शॉट खेलने की इसी काबलियत के कारण उनको ‘360 डिग्री प्‍लेयर’ कहकर पुकारा जाने लगा है. सूर्यकुमार से पहले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बैटर एबी डिविलियर्स को यह नाम मिला था. सूर्या ने कड़ी मेहनत से खुद को ऐसे अजीबोगरीब तरह की शॉट खेलने में महारत हासिल की है और इस ‘बदलाव’ में उनकी पत्‍नी देविशा शेट्टी का भी बहुत बड़ा रोल रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं सूर्या और उनकी लाइफ पार्टनर की दिलचस्प कहानी। .

- Advertisement -

 

सूर्यकुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा है. देविशा अकसर भारत के मैचों के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान चीयर करती दिखती हैं. सूर्यकुमार यादव और देविशा की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई थी. दरअसल, दोनों तकरीबन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे. जिसके बाद इस कपल ने 29 मई 2016 को शादी रचाई. देविशा एक दक्षिण भारतीय लड़की है. सूर्यकुमार यादव से देविशा से की मुलाकात मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. उस वक्त सूर्यकुमार यादव महज 22 साल के थे. जबकि देविशा उम्र में सूर्यकुमार यादव से 3 साल छोटी है.

 

तो चलिए अब आपको बता दें दोनों की बीच ये प्यार का सिलसिला कैसे शुरू हुआ, बता दें, मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में सूर्यकुमार यादव ने देविशा को डांस करते देखा था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर का देविशा पर दिल आ गया. साल 2012 से लेकर 2016 तक यह जोड़ी रिलेशनशिप में रही. इसके बाद इन्होंने शादी कर ली. इस शादी में फैमिली को भी ज्यादा इशू नहीं हुआ क्योंकि शादी के दो साल पहले ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके थे. दरअसल, देविशा एक सोशल वर्कर हैं. 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन ‘द लाइटहाउस प्रोजेक्ट’ के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया है. मुंबई इंडियंस के मैचों में अक्सर देविशा को अपने पति को चियर करते देखा गया है. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सुंदर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

 

वहीँ राहुल द्रविड़ से भी बात करते हुए सूर्या ने एक बार बताया था कि उनकी फिटनेस में देविशा का बड़ा योगदान रहा है. सूर्यकुमार ने कहा था, ‘मेरी पत्नी ने काफी त्याग किया है. शादी के बाद से न्‍यूट्रीशन और फिटनेस के मामले में उन्‍होंने काफी मदद की है.’ जी हाँ, किसी ने सही ही कहा है हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है”.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें