Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Vaibhav Suryavanshi: जिया हो बिहार के लाला… 13 साल के वैभव ने U19 Asia Cup में ठोका तूफानी अर्धशतक

13 साल के वैभव का बल्ले से धमाका!

 

- Advertisement -

Vaibhav Suryavanshi Fifty: छोटा पैकेट और बड़ा धमाका। …. ये बात 13 साले के वैभव सूर्यवंशी पर बिल्कुल सटीक बैठती है, वजह है उनका आज का खास प्रदर्शन। टीम इंडिया की तरफ से अंडर-19 एशिया कप में वैभव ने हाफ सेंचुरी जड़ दी। उनका ये शानदार अर्धशतक UAE के खिलाफ खेले गए मैच में ठोका है। वैभव के साथ ही ओपन आयुष के बल्ले ने भी आज खूब धमाल मचाया। दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को अंडर-19 एशिया कप के सेमीफइनल में एंट्री दिला दी।

 

छोटे बैटमैन वैभव सूर्यवंशी ने शारजाह स्टेडियम में बल्ले से मैदान के चारों तरफ जिस तरह से शॉट्स लगाकर बैटिंग की है वो सच में कबीले तारीफ है। वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा। वैभव सूर्यवंशी शुरआत से ही फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आज शतक बनाने के इरादे से मैदान पर उतरे थे।

वैभव को आयुष का साथ मिला, जिन्होंने 51 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इन दोनों की शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा। यूएई ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था, जो उनके काम नहीं आया।

साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित हुई आईपीएल 2025 नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे युवा प्लेयर बने।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें