Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ranbir Kapoor On Remake Raj Kapoor Film: दादा राज कपूर की इस फिल्म का रीमेक बनाएंगे Ranbir Kapoor! जानें कब होगी रिलीज?

दादा राज कपूर की इस फिल्म का रीमेक बनाएंगे Ranbir Kapoor! जानें कब होगी रिलीज?

 

- Advertisement -

 

Ranbir Kapoor On Remake Raj Kapoor Film:बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए, पिछले साल वह अपनी आखिरी फिल्म एनिमल में नजर आए थे। हमेशा से रणबीर को देखा गया है कि अपनी अपकमिंग फिल्मों पर ज्यादा बात नहीं करते। लेकिन एक्टर ने अब अपने आगे का प्लान बताया है। हाल ही में, रणबीर कपूर गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए.इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्मों से लेकर राहा तक के बारे में बात की. साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि वह अपने दादा राज कपूर की एक फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं. तो चलिए इस लेख में जानते हैं आखिर कौन सी वो फिल्म है जिसका रणबीर कपूर सीक्वल करना चाहते हैं और क्यों ?

 

रणबीर कपूर, कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं, जो बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इस परिवार के कई सदस्यों ने स्टार बनकर बॉलीवुड पर राज किया है, जिसमें राज कपूर भी शामिल हैं. राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को एक से एक फिल्म दी है और अब रणबीर कपूर ने अपने दादा की फिल्म का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है. रणबीर ने IFFI में फिल्मों के बन रहे रीमेक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मैं रीमेक बनाने में विश्वास नहीं करता हूं. मेरा मानना है कि हर फिल्म अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ बनती है और उसे नहीं छेड़ना चाहिए. खासकर राजकपूर की फिल्मे, लेकिन मैं उनकी फिल्म का रीमेक बनाना पसंद करूंगा. मैं उनकी फिल्म श्री 420 का रीमेक बनाना चाहता हूं. वो मेरी पसंदीदा फिल्म है. मैं उनकी फिल्म संगम का भी रीमेक बनाना चाहता हूं.

 

 

Did you know? Late Raj Kapoor had a loving nickname for grandson Ranbir Kapoor

 

साथ ही रणबीर कपूर ने आगे बताया कि उनके दादा ने 24 साल की उम्र में फिल्मों को डायरेक्ट, प्रोड्यूस, लिखना और एडिट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने फिल्म आग के सभी काम खुद किए थे, लेकिन वह खुद 42 ‘बयालीस’ साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उनमें ये कॉन्फिडेंस नहीं आया है. रणबीर ने बताया कि उन्होंने फिल्म जग्गा जासूस को प्रोड्यूस किया था, लेकिन वो फिल्म नहीं चली. इसी वजह से अब वह एक कहानी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जूडी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहिये LIVEUPNEWS24 के साथ।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें