Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दुनिया जीत कर लौटी टीम इंडिया! पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट, मुंबई में विक्ट्री परेड, जानें पूरे दिन का शेड्यूल-

Indian Team At PM House: विश्व कप विजेता, इंडियन क्रिकेट टीम आज अपने वतन में वापसी कर चुकी है। भारत आते ही टीम अब पीएम मोदी से मिलने पहुंच चुकी है। टीम इंडिया पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। आज यानी 4 जुलाई को टीम बारबडोस से दिल्ली पहुंची है। रोहित एंड कंपनी आज सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में लैंड हुई। एयरपोर्ट से टीम सीधे मौर्या होटल पहुंची, जहां उन्होंने एक स्पेशल केक की कटिंग की, कुछ देर रुकने के बाद उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी जिसके लिए टीम अब प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुकी है।

- Advertisement -

 

 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या है टीम का शेड्यूल-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी. जहां शाम 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी। इस परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले करेंगे. फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी. इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा.

 

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के जीत पर क्या कुछ कहा –

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था. मेन इन ब्लू की जीत के बाद जय शाह ने एक्स पर लिखा था, “मुझे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का एलान करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें