Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

World’s Biggest Puppy: उम्र 9 महीने…लंबाई 6 फुट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

World’s Biggest Puppy: कहते हैं कुत्ते बेहद वफादार होते हैं। इसलिए लोग इन्हें पालते हैं। डॉग की कई प्रजातियां होती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा डॉग कौन है? तो चलिए जान लेते लीजिए यूफ्रेट्स (Euphrates)। लेकिन तस्वीर में जिसे आपने देखा वह कोई व्यस्क नहीं बल्कि पिल्ला (Pupppy) है।जिसका नाम यूफ्रेट्स है. जिसकी कीमत 5,000 डॉलर है। मालिक जेरेड का कहना है कि थोड़े समय में उसके आकार में बड़े बदलाव ने उसे अनाड़ी बना दिया. अमेरिका के यूटा प्रांत की राजधानी सॉल्ट लेक सिटी के रहने वाले जेरेड हावसर का मानना है कि उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा पिल्ला है जो अभी तक किसी के पास नहीं और यही वजह है वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते है .

- Advertisement -


जिसकी उम्र महज 9 महीने और वजन 76 किलो है। अमेरिकन मोलोसस नाम की इस नई नस्ल के डॉग का इतिहास 5000 ईसा पूर्व मेसोपोटामिया मोलोसस से जुड़ा है। कुत्ते के मालिक जेरेड का कहना है कि उसका वजन 260 पाउंड था और नौ महीने की उम्र में उसकी लंबाई 6 फीट 3 इंच थी। वह मुझे आसानी से सड़क पर खींच सकता है। हमारे पास एक पिटबुल भी है, जिसके साथ वह रस्साकशी खेलती है। जब लोग उसे देखते हैं, तो वे आश्चर्यचकित हो जाते हैं और पूछते हैं कि मैं उसे कैसे नियंत्रण में रख पाया हूं। तब मेरे जबाब होता है की मुझे कुत्ते से बेहद प्यार है और मै मजाक में कहता हु मुझे ऐसा कुत्ता चाहिए जो शेर को भी मात दे सके।

 

 

यह सभी को हैरान करने वाली बात कि नौ महीने में 180 पाउंड और 31.5 इंच का कोई दूसरा कुत्ता दुनिया में कहीं भी नहीं है। हमने ऑनलाइन देखा और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को फोन किया, यह देखने के लिए सैकड़ों प्रजनकों तक पहुंचे कि क्या इस उम्र में कोई भी कुत्ता उसके आकार के करीब आ सकता है और कुछ भी नहीं है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें