Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रूस ने अमेरिका को दे दी बड़ी चेतावनी, रेड लाइन पार किए तो फिर…

रूस ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। रूस ने दो टूक कहा है कि रेड लाइन पार करने पर अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। तो क्या यूक्रेन जैसी स्थिति अमेरिका के साथ भी रूस कर सकता है, यह बड़ा सवाल है। हालांकि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है, ऐसे में रूस वैसा तो नहीं कर पाएगा जैसा उसने यूक्रेन के साथ किया लेकिन आंखें जरूर तरेर रहा है।

- Advertisement -

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन युद्ध मामले में अमेरिका को चेतावनी जारी की है। उसने कहा कि ‘वाशिंगटन मास्को के साथ आपसी संयम की भावना को खो रहा है.’ रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने विदेश मंत्री के हवाले से लिखा,’यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने के मामले में अमेरिका ने लाल रेखा को पार कर लिया है. अमेरिका को यह समझना चाहिए कि हमारी रेड लाइन मजाक बनाने की चीज नहीं है, वे अच्छी तरह से इस बात को जानते हैं.’

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वाशिंगटन यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने के संभावित परिणाम को समझेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वहां महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाले उचित लोग बचे हुए हैं, हमें उम्मीद है कि वे अमेरिका के हितों को ध्यान में रखेंगे.’

युद्धविराम पर क्या बोला अमेरिका?
दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका उन सभी देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है, जो यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘जो भी देश यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के विशेषाधिकारों, यूक्रेन के लोगों के विशेषाधिकारों, न्यायपूर्ण शांति के लिए उनकी योजना को ध्यान में रखते हुए युद्ध समाप्त करने की भूमिका में आगे आएंगे उनका अमेरिका स्वागत करेगा.’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें