Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कैंसर से पीड़ित मरीजों को रूस देगा जीवनदान, किया कैंसर की वैक्सीन बना लेने का दावा

कैंसर से पीड़ित मरीजों को रूस देगा जीवनदान, किया कैंसर की वैक्सीन बना लेने का दावा

( Manish Chaurasia – Live Up News 24 Desk )

- Advertisement -

रूस के स्वास्थ मंत्रालय ने ये ऐलान किया हैं की उन्होंने कैंसर से लड़ने के लिए एक वैक्सीन का निर्माण किया हैं। जिसे रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो पर दी। रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, इस वैक्सीन को अगले साल 2025 से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा।

Russia develops new mRNA vaccine against cancer: Report - India Today

आज पूरी दुनिया कैंसर की बीमारी से परेशान हैं और रूस की ये वैक्सीन वरदान साबित होगी। रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा हैं हालांकि कुछ महीनों पहले पुतिन ने कहाँ भी था की वो कैंसर की वैक्सीन बनाने के काफी करीब हैं।

किस कैंसर को ठीक करेगी ये वैक्सीन

डायरेक्टर आंद्रेई ने बताया कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है। वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इससे ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है। प्रत्येक शॉट व्यक्तिगत रोगी के लिए रजिस्टर्ड है, जो पश्चिम में विकसित किए जा रहे कैंसर टीकों के समान है।

क्या होता हैं ये mRNA वैक्सीन

Cancer mRNA vaccines: clinical advances and future opportunities | Nature Reviews Clinical Oncology

ये mRNA या मैसेंजर RNA हमारे शरीर के जेनेटिक कोड का एक छोटा सा हिस्सा होता हैं जो हमारे शरीर की कोशिकाओं में प्रोटीन बनाने में मदद करता है इसको कह सकते हैं की जब कोई वायरस या बैक्टीरिया हमारे शरीर पर हमला करता है तब mRNA टेक्नोलॉजी उस सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने ने लिए सेल्स को प्रोटीन बनाने का मेसेज भेजती हैं। इससे हमारे इम्यून सिस्टम को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए, वो मिल जाता है और हमारे शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कन्वेंशनल वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा जल्दी वैक्सीन बन सकती है। इसके साथ ही इससे शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत होती है। mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित यह कैंसर की वैक्सीन पहली वैक्सीन है।

भारत में बढ़ते कैंसर स्थिति

इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) का आकलन हैं की भारत में अगले पाँच साल में कैंसर 12% की दर से बढ़ेगा और इस रिसर्च में सबसे चौकाने वाली बात ये हैं की इसमें सबसे ज्यादा कम उम्र में कैंसर का शिकार होने की है। नेचर जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, कम उम्र में कैंसर की सबसे बड़ी वजहों में हमारी लाइफस्टाइल है।
ग्लोबल कैंसर ऑब्जरवेटरी के आंकड़ों के अनुसार, 50 साल की उम्र से पहले ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और थायराइड कैंसर सबसे ज्यादा हो रहे हैं। भारत में ब्रेस्ट, मुंह, गर्भाशय और फेफड़ों के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
भारत में 2022 में कैंसर के 14.13 लाख नए केस सामने आए थे। इनमें 7.22 लाख महिलाओं में, जबकि 6.91 लाख पुरुषों में कैंसर पाया गया। 2022 में 9.16 लाख मरीजों की कैंसर से मौत हुई।

यह भी पढ़े —– संभल के मंदिर के बाद अब वाराणसी के मंदिर की बारी फिर हो रही ताला खोलने की तैयारी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें