Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रुतुराज गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, रच दिया नया इतिहास

भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने टी 20 में नया इतिहास रच दिया है। गायकवाड़ ने चौथे टी20 में 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 32 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया कि भारत के सभी बल्लेबाज उनसे पीछे छूट गए।

- Advertisement -

आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज अब गायकवाड़ बन गए हैं। गायकवाड़ से पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था। गायकवाड़ ने 116 पारियों में 4000 रन पूरे किए जबकि राहुल ने 117 पारियों में यह आंकड़ा पूरा किया था।

वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने केवल 107 पारियों में 4000 रन का आंकड़ा पार किया था। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज शॉन मार्श (113), पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम (115) और न्‍यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे (116) का गेल के बाद नाम आता है।

बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बना सकी।

भारत ने इस जीत के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा किया। सूर्यकुमार के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन फिर ऑस्‍ट्रेलिया ने रोमांचकारी तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी थी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो महज औपचारिक भर रह गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें